मुख्यमंत्री ने शहीद जवान नवीन कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी
दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जम्मू - कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद गोरखपुर निवासी सेना के जवान नवीन कुमार सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में गोरखपुर के कमांडो नवीन सिंह (23) शहीद हो गए। नवीन सोमवार को हुए इस हमले से पहले पहाड़ी पर राशन पहुंचाने जा रही सेना की गाड़ी पर सवार थे। गाड़ी पर आतंकवादियों ने श्रीनगर कुलगांव के पास हमला कर दिया। सिर और पैर में गोली लगने से उनकी मौत हुई। नवीन 9 आर.आर. स्पेशल फोर्स में थे और डेढ़ साल से जम्मू श्रीनगर में तैनात थे। सोमवार की देर रात नवीन के शहीद होने की सूचना सी.ओ. ने उनके परिजनों को फोन पर दी। उसके बाद से घर में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शहीद का शव गोरखपुर भेजा जा रहा है। सहजनवां के भगवानपुर बरडाढ़ गांव के मूल निवासी नवीन के पिता जयप्रकाश सिंह सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद दरगहिया हनुमान मंदिर नंदानगर में मकान बनवाकर सपरिवार रहते हैं। दस दिन पहले नवीन की कमांडो टीम ने एक ऑपरेशन में कुछ आतंकवादियों को मार गिराया था। सोमवार को नवीन अपनी टीम के साथ पहाड़ियों पर राशन पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने काफिले पर हमला कर दिया। कमांड से पहली सूचना बड़े भाई विकास को नवीन के सी.ओ. कर्नल पटेल ने दी, जिसमें पैर में गोली लगने की बात कही। हालांकि दो घंटे बाद उनके शहीद होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पिता जयप्रकाश सिंह, माता ऊषा सिंह, बड़े भाई विकास सिंह व परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पड़ोस के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।