कुशीनगर में मासूम के प्रति सीएम का दिखा प्यार, बच्ची ने फूल देकर योगी का किया स्वागत


 कुशीनगर। कोरोना महामारी के बीच कुशीनगर जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति अलग अंदाज दिखा। बुधवार को जिले के सुखसवलिया गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री  का एक छह वर्षीय बेटी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जैसे ही मुख्यमंत्री दिखे बच्ची ने योगी को फूल देकर कहा, "दादा...ये फूल और मूर्ति मैं आपके लिए लेकर आई हूं।"  बदले में मुख्यमंत्री ने भी बिटिया के सिर पर हाथ रखा और उससे कुछ सवाल कर जवाब भी लिए। इस दौरान परिजनों के लिखे खत को खुशबू ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के हाथों में पकड़ा दिया। मुख्यमंत्री ने खुशबू से पढ़ाई की जानकारी ली तो उसने बताया कि वह कक्षा 2 की छात्रा है, लेकिन कोविड के चलते स्कूल बंद होने से उसकी पढ़ाई बाधित है। इस पर मुख्यमंत्री ने उसे दुलारते हुए संक्रमण काल में घर पर ही पढ़ाई करने पर जोर दिया। सुखसवलिया गांव निवासी हरेंद्र उपाध्याय की पत्नी कुसुम देवी कोरोना संक्रमित हैं। जनपद में दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुसवलिया गांव में कोरोना पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे तो हरेंद्र उपाध्याय की 6 वर्षीय बेटी खुशबू ने बड़े ही अलग अंदाज में मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंटकर उनका गांव में स्वागत किया। भेंट में मिले गुलदस्ता को देख मुख्यमंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और राधा - कृष्ण की प्रतिमा खुशबू को सौंपी। खुशबू के हाथ में एक कागज देखकर मुख्यमंत्री ने पूछा कि यह क्या है। परिवार के सदस्यों द्वारा लिखे गए खत को लेकर पहुंची खुशबू ने मुख्यमंत्री के हाथों में पकड़ा दिया। खत मिलने के बाद चेहरे पर मुस्कुराहट लिए मुख्यमंत्री ने बिटिया के पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा