कुण्डी काटकर लाखों की चोरी
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। बीती रात अज्ञात चोर मकान की कुंडी काटकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओरिया निवासी लालजी दुबे दूसरे मकान की छत पर सो रहे थे। गांव किनारे स्थित उनके मकान में ताला बंद था। सूना घर देख कर अज्ञात चोर कुंडी काटकर कमरे में घुसे, चोरों ने अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। सुबह जानकारी होने पर गृह स्वामियों के होश उड़ गए। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है।