बड़ा सेंट्रल पार्क बाउंड्रीवाल तोड़कर कब्जे शुरू
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। बड़ा सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर के सुंदरीकरण होने से पहले कब्जे शुरू हो गए हैं। पार्क की बन रही बाउंड्रीवाल तोड़कर लोगों ने कब्जा कर लिया है। पार्क के अंंदर रोक के बाद भी वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। इस मामले में के.डी.ए. अफसरों ने साफ कहा कि संपत्ति को हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बड़ा सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर के निर्माण का प्रस्ताव रखा था। शासन ने के.डी.ए. को पार्क के निर्माण की जिम्मेदारी दी है। के.डी.ए. 53.97 लाख रुपये से पार्क का सुंदरीकरण और जीर्णोद्वार करा रहा है। 30 नवंबर 2020 से पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है। पार्क की बाउंड्रीवाल अभी पूरी बन भी नहीं पायी है कि कुछ लोगों ने बाउंड्रीवाल तोड़कर कब्जा कर लिया। पार्क में वाहन और अन्य सामान रखना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब पार्क बनते समय यह स्थिति है तो पार्क बनने के बाद क्या होगा। ऐसे पार्क बनाने से क्या फायदा कि जनता को लाभ तक न मिले। बाउंड्रीवाल तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाए।पार्क - बड़ा सेंट्रल पार्क, शास्त्री नगर
लागत - 53.97 लाख रुपये
कार्यदायी संस्था - के.डी.ए.