पालिका व्यवसायिक योजना की 12 दुकानों की नीलामी सम्पन्न
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।नगरपालिका कार्यालय सभागार में शुक्रवार दोपहर पालिका अध्यक्ष संजय सचान की अध्यक्षता में व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उमेश कुमार मिश्र के निर्देशन में नगर पालिका परिषद घाटमपुर की मूसानगर रोड गाटा संख्या 464 पर निर्मित व्यवसायिक योजना संख्या दो की 12 पूर्व दिशा की दुकानों की नीलामी संपन्न हुई। जिसमें दुकान नंबर 1 रामचंद्र सचान द्वारा 15लाख रुपए में,दुकान नंबर दो अभिषेक सचान 13 लाख 70 हजार रुपए में, दुकान नंबर 3 वीरेंद्र विक्रम 10लाख पच्याशी हजार रुपय में,दुकान नंबर 4 पंकज कुमार 865000 में,दुकान नंबर 5 सुरेंद्र कुमार 805000में, दुकान नंबर 6 राजीव कुमार 705000में, दुकान नंबर 7 अभिषेक सिंह 770000 में,दुकान नंबर 8 सुनील अग्निहोत्री 820000में, दुकान नंबर 9 जगदीश प्रसाद 925000में, दुकान नंबर 10 प्रेम सागर 1100000में, दुकान नंबर 11 मकबूल 1335000 में,दुकान नंबर 12 आयुष ओमर 15 लाख 55 हजारमें, कुल एक करोड़ अठ्ठाइस लाख पैन्तिस हजार रुपये में 12 दुकानों की नीलामी संपन्न हुई। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान व अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने दुकानदारों के उज्जवल भविष्य और उनके अच्छे व्यापार की कामना करते हुए बोली विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।