ऋतिक की फिल्म कृष के प्रदर्शन के 15 साल पूरे
दैनिक कानपुर उजाला
मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन की फिल्म कृष के प्रदर्शन के 15 साल पूरे हो गये हैं। ऋतिक रोशन की 'कृष' 23 जून 2006 में रिलीज़ हुई थी। यह ऋतिक की पहली साइंस फिक्शन फ़िल्म थी। यह फिल्म 'कोई मिल गया' की सीक्वल थी।फ़िल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। ऋतिक के साथ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रेखा, नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे।फिल्म कृष के प्रदर्शन के 15 साल पूरे हो गये हैं। ऋतिक रोशन ने फिल्म के 15 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'कृष 4' को लेकर हिंट दिया है। ऋतिक रोशन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अतीत में जो होना था, हो चुका है। देखते हैं, फ्यूचर क्या लेकर आता है। ”ऋतिक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कृष और मास्क की एक झलक दिखायी गई है। ऋतिक रोशन के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं कि कृष फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।