जिला अधिकारी द्वारा लॉकडौन 5 दिन खुलने का आदेश शासन द्वारा प्राप्त
दैनिक कानपुर उजाला
Kaanuj जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार की गाईड लाइन जारी हुई है उसी आधार पर बाजार की दुकानें खुल बा दी गई हैं लेकिन दो गज की दूरी हर दुकानदार, ठेला, ठिलिया आदि लोग मास्क का प्रयोग करेगा और अपनी अपनी दूकानों पर मोमीया या रस्सी का प्रयोग करेगा और कोई भीड़ भाड़ नही होनी चाहिए हमारी हर दुकानदार पर काफी गहरी निगरानी रखी जायेगी की कोनसा दुकानदार कितना पालन कर रहा है तथा बाजार सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक खोला जायेगा उसके बाद अगर किसी की दुकान खुली पाई जाती है तो उसके सख्त से सख्त कार्यवाही अम्ल में लायी जायेगी। इस बाजार के खुलबाने से यह देखा जा रहा है कि कितना कोरोना वायरस एवं ब्लैक फंगस पर कितना कंट्रोल हो रहा है अभी फिलहाल 5 दिन के लिये बाजार खोला जा रहा है तथा शनिवार को व रविवार से पूर्ण रूप से पूरा जनपद की दुकानें, वाहन, टेम्पों, ई0 रिक्सा ठेला ठिलिया बन्द रहेगी अगर किसी ने शनिवार एवं रविवार को इसका उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा हर व्यक्ति को मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए जिससे उसकी सुरक्षा रहती है तथा इस समय 18 से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण एवं 1 जून से पत्रकारों के टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है पत्रकार बन्दुओ के लिए टीकाकरण विशेष व्यवस्था की गयी है।