चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों की कोरोना से मृत्यु पर अनुग्रह धनराशि के अब तक 51 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए

> कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से न रहे वंचित, साथ ही कोई भी अपात्र पात्र की श्रेणी में न रखा जाए: जिलाधिकारी


दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव।
 जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन - 2021 में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मियों की कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से हुई मृत्यु की दशा में अनुग्रह धनराशि का भुगतान किए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के मृतक कर्मचारियों / अधिकारियों के आश्रितों की नियुक्ति के बारे में सम्बन्धितों से वार्ता की। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक 51 प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग व परिवार जनों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर फीड किए गए हैं। जिसकी जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नामित जांच अधिकारी इस जांच को पूरी तत्परता के साथ करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति अपात्र ना होने पाए तथा अपात्र व्यक्ति पात्र ना होने पाए। इस बात का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा इसकी सत्यापन आख्या जल्द से जल्द पूर्ण कर प्रेषित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर मृतक आश्रितों को नियुक्तियां प्रदान कर दी जायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने - अपने विभागों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि मृतक कर्मचारियों / अधिकारियों के देयकों का समय से भुगतान करायें। बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा