मिर्जापुर में तीन की नदी में डूबने से मौत
दैनिक कानपुर उजाला
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के जमालपुर इलाके के गरई नदी में आज डूबने से चचेरे भाई बहन की मौत हो गई । पुलिस ने यहां कहा कि इसी थाना क्षेत्र के रेरुपुर गांव निवासी राजेश भारती और रामचरन सगे भाई है। राजेश का पुत्र संदीप 12 वर्ष और रामचरन की पुत्री प्रियंका 10 आज सुबह भैस चराने गये हुए थे। चंदौली गांव के पास नदी में भैंस चली गई। दोनों भैस निकालने के नदी में उतर गए और गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गये। स्थानीय लोगों ने दोनों को निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दूसरी घटना मडिहान थाना क्षेत्र के शिष्टा गांव के पास की है। पुलिस ने बताया पडरी थाना क्षेत्र के रामनगर सिकरी गांव निवासी महेन्द्र पुत्र फेकन की शिष्टा नदी में आज सुबह लगभग ग्यारह बजे स्नान के दौरान डूब जाने से मौत हो गयी ।शव को बरामद कर लिया गया है।