रेवना चौकी इंचार्ज ने एक लुटेरे को भेजा जेल

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर। पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले दो लुटेरों में एक लुटेरे को रेवना चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही दूसरे की सरगर्मी से तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया जनपद के ग्राम जयपुर डेरा साहब निवासी मान सिंह के पुत्र प्रदीप ने घाटमपुर पुलिस से शिकायत की थी। कि बीती 20 जून को रेवना गांव स्थित राज पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाते समय दो अज्ञात पल्सर बाइक सवारों ने उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। कोतवाल धनेश प्रसाद के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर रेवना पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार सिंह ने छापा मारकर शीलू पुत्र बल्लू कंजर निवासी अकबरपुर को हिरासत में लेकर लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त काली पल्सर बरामद कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है। वहीं दूसरे अभियुक्त अरुण पुत्र मिट्ठू निवासी अकबरपुर की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा