माडल शाप का शटर काटकर लाखों की चोरी
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम नवेड़ी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला काटकर चोर लाखों रुपए की शराब व नकदी चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नबेड़ी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के अनुज्ञापी दशरथ सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।क़ि बीती रात अज्ञात चोर गैस कटर से सटर का लाक काट कर दुकान मे रखी लाखों रुपए की शराब व ₹44000 नगद चोरी कर ले गए। पीड़ित दशरथ सिंह ने जाजपुर पुलिस चौकी से लिखित शिकायत कर चोरी का माल बरामद करने की गुहार लगाई है।