किसान के जुआं देखने पर जुआड़ियों ने उसे पीटा
दैनिक कानपुर उजाला
फर्रुखाबाद। अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर गहलबार में सुखराम पुत्र रामनाथ अपने खेत से घर के लिए आ रहे थे। तभी रास्ते में जुआं हो रहा था। वह देखने लगे इतने में शेखर, दिलीप, मनीष, पुनीत आदि नामक व्यक्तियों ने सुखराम के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। सुखराम ने बताया कि ठाकुर समाज से सभी व्यक्ति मौके पर आ गए। मैं अकेला था इसलिए इन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी। जिसको लेकर लगभग एक दर्जन से ज्यादा व्यक्ति लाठी - डंडे लैस होकर अपने घर से आ गए। हरसिंहपुर में लगातार जुआं हो रहा है। जिस पर क्षत्रिय समाज के लोग जुआं खेलने में माहिर हैं। पुलिस ने कई बार इन व्यक्तियों को पकड़ा लेकिन इन लोगों पर फर्क नहीं पड़ रहा है। ग्राम पंचायत अध्यक्ष का जब से शपथ ग्रहण हुआ है तब से यह आठवीं बार लड़ाई झगड़ा हुआ है। इसी को देखते हुए पुलिस इन लोगों को बंधक नहीं बनाती है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।