लखनऊ हादसे में घाटमपुर के युवक की मौत
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।कस्बे के एक युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसाई की लखनऊ में ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर घाटमपुर निवासी पारस सचान पुत्र चुन्नू लाल मोरंग गिट्टी का व्यवसाई था। जो कि लखनऊ में रहकर व्यवसाय करता था।बुधवार सुबह जब वह अपने ट्रक के आगे खड़ा होकर व्यवसाय संबंधी हिसाब किताब कर रहा था।तभी पीछे से आए एक ट्रक ने जोरदार आगे खडे ट्रक पर टक्कर मार दी। जिससे अपने ट्रक के आगे खड़े पारस की उसी के ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गयी।बताते चलें पारस के भाई की भी कुछ साल पूर्व ट्रक एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। सूचना घाटमपुर स्थित घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। वही परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर अंतिम संस्कार किया है।