सर्प दंश से किशोर की मौत
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सलामतपुर में एक 13 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। जिसका गांव में ही दाह संस्कार कर दिया गया है। वही बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सलामतपुर गांव निवासी जगदीश संखवार का13 वर्षीय पुत्र अमन बाबू अपने परिजनों के साथ अपनी मौसी के शादी में शामिल होने जगन्नाथपुर गांव आया हुआ था। जहां रात अपने परिजनों के बीच फर्श में लेटा सो रहा था। रात 2:00 बजे किसी सांप ने उसे दो से तीन जगह काट लिया। परिजनों को पता चलने पर परिजन उसे लेकर इधर-उधर भटकते रहे। वही सुबह 10:00 बजे उसकी मौत हो गयी। दो भाइयों में बड़ा अमन की मौत होने से घर में कोहराम मच हुआ है अमन के पिता भट्टा मजदूर है जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है घर में मौत की दस्तक से परिवार की हालत दयनीय हो गई है।