पॉवर प्लांट में काम करने वाले युवक की ट्रेन से कटकर मौत
दैनिक कानपुर उजाला
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में आज शाम यमुना पट्टी स्थित नवेली पावर प्लांट से काम करके घर वापस लौट रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक बांदा जिले के रैपुरा निवासी 25 वर्षीय उमेश यादव यमुना पट्टी स्थित पावर प्लांट में काम करता था। आज जल्दबाजी के चलते पैदल सुमेरपुर स्टेशन के पास से गांव लौट रहा था । उसी दौरान मानिकपुर से कानपुर जा रही मेमो ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।उन्होंने बताया कि गुमटी पर तैनात रेलकर्मी की सूचना पर रलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।