लापरवाह सफाई कर्मियों व नायकों पर होगी कार्यवाही
अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। कस्बे की सफाई व्यवस्था देखने निकले अधिशाषी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने लापरवाह सफाई कर्मियों व नायको को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उमेश कुमार मिश्र सफाई प्रभारी सुधीर कुमार सचान, वरिष्ठ कर्मी गुरु प्रसाद शर्मा तथा टीम के साथ कस्बे के विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था एवं गौशाला निरीक्षण को निकले थे। कई स्थानों पर गंदगी देख अधिशासी अधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने सफाई कर्मियों एवं नायकों को सख्त चेतावनी देते हुए वेतन काटने की बात कही है। गौशाला में पहुंचे ईओ ने वहां मौजूद आधा सैकड़ा गायों एवं सफाई व्यवस्था तथा खाने-पीने, पानी आदि की व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश कर्मचारी को दिए हैं।