लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण न होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

 

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह सी.एच.सी. मोहम्मदाबाद के निरीक्षण के दौरान।
   
दैनिक कानपुर उजाला
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सी.एच.सी. मोहम्मदाबाद एवं ग्राम नगला बाग में प्राइमरी पाठशाला में चल रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सी.एच.सी. मोहम्मदाबाद में लक्ष्य 150 के सापेक्ष 04 व्यक्तियों को टीके लगाए गए, जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने मोहम्मदाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर आज ही लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। ग्राम नगला बाग में देखा गया कि 50 का लक्ष्य प्राप्त है ग्राम में 45 वर्ष से ऊपर वाले 380 व्यक्ति हैं जिसके सापेक्ष 05 व्यक्तियों ने ही टीकाकरण कराया है। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम सचिव एवं लेखपाल को फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि ग्राम में 100 प्रतिशत टीकाकरण नहीं हुआ तो कार्यवाही हेतु तैयार रहें। घर - घर से व्यक्तियों को बुलाकर टीकाकरण कराया जाए। ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि निगरानी समिति का अध्यक्ष होने के नाते ग्रामीणों को समझाकर सभी का टीकाकरण कराएं, कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने हेतु टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणजनों से कोविड टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा