कानपुर - प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर।
लखनऊ से कानपुर आकर नौकरी करने वाले या रोजाना आने जाने वाले यात्रियों को
शनिवार से बड़ी राहत मिल गई। कानपुर - प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस
(04123 / 04124) का संचालन शनिवार को शुरू हो गया है। यह ट्रेन सुबह समय से
पहले कानपुर पहुंचा देती है और शाम को ऑफिस टाइम के बाद कानपुर से छूटती
है। ट्रेन नंबर 04123 प्रतापगढ़ से सुबह 4.25 बजे छूटती है। अमेठी,
रायबरेली होकर लखनऊ सुबह 7.50 बजे आकर पांच मिनट बाद छूटती है। उन्नाव होकर
कानपुर सेंट्रल 9.40 बजे पहुंचती है। वापसी में ट्रेन नंबर 04124 कानपुर
सेंट्रल से शाम 5.35 बजे छूटती है। लखनऊ शाम 7.05 बजे पहुंचती है। पांच
मिनट बाद छूटती है। रात 11 बजे यह ट्रेन प्रतापगढ़ पहुंचती है।