सतीश महाना ने अध्यक्ष अखिलेश यादव को टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाने का दोषी बताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश सिर्फ मौत के आंकड़ों पर ही तो राजनीति करते हैं।

 

मंत्री सतीश महाना

दैनिक कानपुर उजाला

हरदोई। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों ने सामाजिक पाप किया है। पहले नाम लिए बिना और फिर नाम लेकर उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाने का दोषी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश सिर्फ मौत के आंकड़ों पर ही तो राजनीति करते हैं। कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर से निपटने के इंतजामों समेत कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने आए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मल्लावां में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मौतें हमेशा दुखद होती हैं। सिर्फ इतने फीसदी मौतें हुईं, कहना उन्हें व्यक्तिगत रूप से ठीक नहीं लगता, क्योंकि जिसके करीबी की मौत होती है उसका 100 फीसदी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अच्छे प्रयास किए गए।  तीसरी लहर आने से पहले ही सीएचसी से लेकर पीएचसी तक पर ऑक्सीजन, दवाओं और उपकरणों का पर्याप्त इंतजाम कराने की कवायद चल रही है। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर न आने की प्रार्थना करते हैं, लेकिन इससे बचने के लिए सबसे बड़ा साधन टीका ही है। मंत्री ने कहा कि टीकाकरण में पिछले कुछ समय में बहुत तेजी आई है। शुरुआत में टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाकर कुछ लोगों ने सामाजिक पाप किया। अखिलेश यादव ने कह दिया कि वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि यह भाजपा की वैक्सीन है, लेकिन जब उनके पिताजी को वैक्सीन लगी तो कहने लगे कि सरकार की वैक्सीन है। भारत की वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मान्यता दी है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, मिश्रिख के सांसद अशोक रावत, क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू भी मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा