दोस्त के घर पहुंचे राष्ट्रपति, शादी की सालगिरह का केक काटकर दी बधाई
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाती के साथ अपने
घनिष्ठ मित्र कानपुर कपड़ा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के. के. अग्रवाल से
मिलने शनिवार शाम उनके गोल्फ कोर्स स्थित आवास पहुंचे। बीमार दोस्त का
हालचाल पूछने के बाद राष्ट्रपति ने दोस्त की 51वीं शादी की सालगिरह को केक
काटकर यादगार बना दिया। मित्र और उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल को उपहार भी दिए।
इस दौरान घर में एक जश्न जैसा माहौल हो गया। कोविंद अपने मित्र अग्रवाल के
घर करीब डेढ़ घंटे रहे। आपसी शिष्टाचार भेंट के बाद के.के. अग्रवाल और
पुराने मित्र मधुसूदन गोयल के साथ अलग कमरे में एक घंटा तक बीते दिनों की
यादें ताजा कीं। बीमार चल रहे मित्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और
फिर जल्द ही आने की बात कहकर करीब पौने 8 बजे राष्ट्रपति सर्किट हाउस के
लिए रवाना हो गए। के.के. अग्रवाल के बेटे विकास अग्रवाल ने बताया कि ऐसा लग
ही नहीं रहा था कि देश के राष्ट्रपति घर पर हैं। पूरा पारिवारिक माहौल था।
पिता और राष्ट्रपति ने तालियां बजा - बजाकर पुराने दिनों की यादें ताजा
कीं।