मोहम्मदाबाद गौशाला में उचित हो रहा 52 गोवंश का भरण - पोषण
मोहम्मदाबाद गौशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह।
दैनिक कानपुर उजाला
फर्रुखाबाद।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नगर पंचायत मोहम्मदाबाद की गौशाला का
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 52 गोवंश बताए गए हैं। निरीक्षण के दौरान
भरण - पोषण की व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। जिलाधिकारी ने पानी की होद को साफ
करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में पर्याप्त मात्रा में
भूसा, दाना आदि पाया गया। आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ गाय अभी
बाहर घूम रही हैं। जिलाधिकारी ने ई.ओ. को तत्काल घूम रही गायों को पकड़वा
कर गौशाला में रखने के निर्देश दिए।