यू.पी. 72 टी 1590 वाहन के एन.एन. अस्पताल के सामने दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर सत्यप्रिय
सिंह ने अवगत कराया है कि 09 अप्रैल 2021 को वाहन संख्या यू.पी. 72 टी 1590
एन.एन. अस्पताल के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उप जिलाधिकारी
सदर को मजिस्ट्रियल जांच हेतु नामित किया गया है। उन्होंने आम जनमानस को
सूचित करते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच हेतु यदि किसी भी व्यक्ति को हुई
दुर्घटना के संबंध में कोई जानकारी हो तो उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय,
तहसील सदर, उन्नाव निकट कांशीराम कॉलोनी में किसी भी कार्यालय दिवस में
संपर्क कर साक्ष्य / बयान देने हेतु उपस्थित हो सकते हैं, उन्होंने बताया
जांच हेतु नाम गोपनीय रखा जाएगा।