*विषैले सर्प के काटने से युवक की मौत*
**करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी*
घाटमपुर।भीतरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बेहटा बुजुर्ग में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक युवक अपने होटल में कुछ ग्राहकों के आ जाने की वजह से भट्टी जलाने के लिए लकड़ी लेने गया था। उसी लकड़ी में छिपे हुये जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। सर्प के डसते ही आस पास पड़ोस के सैंकड़ों लोग एकत्र हो गए। कुछ लोगों के कहने पर आनन-फानन में झाड़-फूंक के लिए आसपास क्षेत्र से लेकर फतेहपुर जनपद तक उसे ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयकरण कुशवाह का पुत्र राहुल कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बेहटा बुजुर्ग का निवासी था। राहुल पुत्रों में बड़ा था जिसकी शादी अभी 14 मई 2021 को रमईपुर क्षेत्र के महावन क्षेत्र में हुई थी। घर ग्रहस्थी चालने के लिये मृतक ने भीतरगांव घाटमपुर रोड बेहटा बुजुर्ग गांव के सामने अपनी चाय समोसा की दुकान खोल कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। उसकी दुकान से पूरा परिवार चलता था। मृतक के पास खेत का एक छोटा सा टुकड़ा भी नही है। इस लिये मृतक छोटा व्यवसाय चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।आज सुबह काम करते समय जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे राहुल की मौत हो गई। इस दुखद घटना की वजह से मृतक के पत्नी पारुल का रो रो कर बुरा हाल है।ग्रामीणों के अनुसार राहुल बहुत ही सरल स्वाभाव का युवक था।