*साढ़ थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी नही थम रही है चोरियां*
**लाख कोशिशों के बावजूद अभी तक नही खुला है कोई भी चोरी का राज*
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र में चोरों ने इस कदर आतंक मचाया है कि उनके आगे पुलिस बेबस नजर आती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू तिवारी पुत्र स्व छोटेलाल तिवारी गम्भीरपुर के निवासी है बीती शाम को वो ट्रैक्टर से खेत जोतने चले गए थे और घर में उनकी पत्नी रूबी भी अपने बच्चों को लेकर घर में कुंडी बंदकर घर के दूसरे कमरे में चली गई। जब वो वापस लौटी तो उन्होंने देखा की मेन गेट की कुंडी खुली है जब घर के अंदर जा कर देखा तो होश उड़ गए घर में रखे एक लाख तीस हजार रुपये नगद व 25 ग्राम सोना और 200 ग्राम चांदी अज्ञात चोर ले गए। शोर शराबा सुन कर ग्रामीण इकठ्ठा हो गये रूबी ने तुरंत अपने पति पिंटू को फोन कर बुलाया पिंटू ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचकर थाने आने को कहा रात्रि करीब 9 बजे
परिवार के लोग थाने पहुंचे तहरीर लिखकर दी।लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा पंजीकृत नही किया है। थाना प्रभारी इस मामले से पल्ला झाड़ रहे है।