प्रधान पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। शनिवार दोपहर कोतवाली पहुंचे ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर मारपीट व जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मखौली निवासी रमेश चंद्र के पुत्र अरुण कुमार ने घाटमपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है।कि शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे वह पड़ोसी देवराज के चबूतरे पर बैठा था।आरोप है, गांव के विजेंद्र ठाकुर,प्रधान विमल कुमार तथा विजेंद्र का भांजा एक राय होकर आए और उसे लात घुसा व डंडों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से बताया कि उक्त लोगों द्वारा पिस्टल व राइफल की बटों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है। पीड़ित ने शिकायत की कि आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए ग्रामीणों के आ जाने पर मौके से चले गए हैं। अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि हमलावर गांव से चले जाने की धमकी भी दे गए हैं।