राज्यपाल ने झाँसी दौरे के दौरान किया वृक्षारोपण का शुभारंभ
दैनिक कानपुर उजाला
झाँसी।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा वन महोत्सव के
अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में झाँसी के निकट सिमरधा पहूँज बांध
में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए हरिशंकरी के पौधे का पौध रोपण
कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया। 5 हेक्टेयर भूमि पर 5000 पौधे लगाए गए।
वन महोत्सव के कार्यक्रम में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री आवास योजना,
प्रधानमंत्री कुसुम योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, स्वामित्व योजना,
कन्या विवाह योजना तथा कृषि सिंचाई योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित
किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोरोना ने हमे
सिखा दिया कि ऑक्सीजन का महत्व क्या है और बिना वृक्षों के ऑक्सीजन मिल
नहीं सकती। हमें अपने अंतिम संस्कार के लिए कम से कम पांच पेड़ जरूर लगाने
चाहिए। ताकि हमें अपने अंतिम संस्कार में लकड़ी मुहैया हो सके। उन्होंने
कहा कि अगर आप मास्क नहीं लगाते तो मास्क लगाने वाले 5 लोगों को आप
संक्रमित करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि दो गज दूरी और मास्क बहुत
जरूरी है। इसके बाद वह सिद्धेश्वर नगर स्थित वृद्धा आश्रम पहुँची। जहाँ से
वह जिला जेल पहुँची। जहाँ उन्होंने जेल का निरीक्षण किया।