राजनाथ सिंह ने हरि हर धाम पहुँचकर गुरु माता को दी श्रद्धांजलि
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार 05 जुलाई को कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर पहुँचे। श्याम नगर के हरिहर धाम में गुरु माता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गुरु द्रष्टा हरिदास से उन्होंने मुलाकात की। करीब 30 मिनट तक की मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश पूरी तरह सुरक्षित है। हम लोगों के सामने जो भी चुनौतियां आएंगी, उनका मुकाबला करने की पूरी क्षमता हमारी सेना में है। इस दौरान सर संघचालक मोहन भागवत के बयान पर बोले कि जस्टिस और ह्यूमैनिटी यही हमारा आधार रहा है राजनीति करने का, जबरन धर्मांतरण के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। बता दें कि इससे पहले रविवार को रक्षा मंत्री ने राजधानी लखनऊ में दो प्रमुख निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को जल्द से जल्द और गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश भी दिए थे। इससे पहले लखनऊ से कानपुर जा रहे रक्षामंत्री उन्नाव के नवाबगंज स्थित पक्षी विहार के वन विश्राम भवन में कुछ देर के लिए रुके थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से एयरफोर्स बेस पर हमला करने के मामले को कायराना हरकत बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावरों को सबक सिखाया जाएगा। रक्षा मंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे के आधार पर 2022 में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया।