*बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन फ्लाप
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा सरकार की गलत नीतियों के कारण निरंतर बढ़ते पट्रोल के दाम तथा बढती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा थाली बजाकर घाटमपुर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया।वक्ताओं ने कहा आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है।जिससे गृहणियों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है !बच्चो को भूखे रखना पड़ रहा है ! बहुत जल्द महंगाई कम ना हुई तो लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे।धूप,गर्मी,या उमस का असर था।या कुछ और बात कुछ भी हो, लेकिन लोग न जुटने से तरह,तरह की चर्चा होती रही।