पीपल का पौधा रोप कर वन महोत्सव की शुरुआत
* जिला पंचायत सदस्य विजय सचान ने किया पौधारोपण
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।
घाटमपुर रेंज के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिला पंचायत सदस्य
विजय सचान द्वारा पीपल के पौधे का रोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक जुलाई को घाटमपुर रेंज के अंतर्गत
गुच्चूपुर प्राथमिक विद्यालय में वन महोत्सव के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य
विजय सचान, ग्राम प्रधान नीलू पाल व क्षेत्रीय वन अधिकारी एमपी सिंह, वन
दरोगा अरविंद कुशवाहा, वनरक्षक धीरज कुमार तिवारी, वन विभाग का स्टाफ व
विद्यालय स्टाफ के साथ पीपल आदि के पौधों का रोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ
किया गया। इस मौके पर 11 पौधे रोपित किए गए हैं।